Home / Events
हम जैविक उत्पादों जैसे मसाले (हल्दी, धनिया, मिर्चा, मेथी आदि), दालें, आंवला जूस , आंवला अचार, गाय का शुद्ध घी, शहद और मधुमक्खी पालन के उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराते हैं नाबार्ड के द्वारा समर्थित "मेरा पैड,मेरा अधिकार" पहल (नाबार्ड की अखिल भारतीय पहल, मासिक धर्म स्वच्छता को आजीविका के विकल्प के रूप में ग्रामीण महिलाओं के करीब लाने के लिए) और अपने संगठन के माध्यम से एपीकल्चर यानी मधुमक्खी पालन और उसके प्रशिक्षण उत्पाद, सब कुछ प्रदान करते हैं। |
वर्ष 2024 में संस्था द्वारा जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा के सहयोग से अल्मोड़ा नगर क्षेत्र (हवालबाग ) एवं ग्राम- सकनाड़ी (भैसियाछाना), मल्ला गेराड - अंडोली (धौलादेवी ) ,भिटारकोट (द्वाराहाट ) में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (ई.डी.पी.) के तहत क्रमशः सी.एस.सी. ,फ़ूड प्रोसेसिंग, मौनपालन, पशुपालन विषयो पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।